Buy BOOKS at Discounted Price

Saste Ka Chakkar

Class 8th Hindi दूर्वा भाग 3 CBSE Solution
Exercise
  1. नरेंद्र के सारे पैसे खत्म हो गए? पाठ से
  2. अजय ने नरेंद्र को क्या और क्यों समझाया? पाठ से
  3. अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में क्या कहा और क्यों? पाठ से…
  4. अगर नरेंद्र के पास फ़ीस के पैसे न होते? क्या होता?
  5. अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता कि इस आदमी से लाली पॉप लेना बिल्कुल ठीक नहीं। क्या…
  6. अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता कि “अरे तू घर जा नरेंद्र को जानता नहीं?” क्या होता?…
  7. अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती? क्या होता?…
  8. विश्वास और डर “नरेंद्र ज़रा शरारती है न इसी से डर लग रहा है।” क) नरेंद्र की माँ रेखा अजय…
  9. सैर-सपाटा, खेल-तमाशा पढ़ने-लिखने या अन्य काम करने के लिए भी अच्छे स्वास्थ्य का होना जरूरी…
  10. बनाना “मैंने सोचा मम्मी तो रोज़ मुझे चाय-नाश्ता कराती है, आज मैं घर जल्दी पहुंचकर उसे चाय…
  11. पता करो नीचे तालिका दी गई है। पता करो कि खाने की उन चीज़ो में कौन से पोषक तत्व होते हैं।…
  12. मुहावरे की बात नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं जिनमें उपयुक्त मुहावरे भरने से ही वह पूरा हो सकता…
  13. तुम्हारा स्कूल क) तुम्हारे स्कूल मे जो गतिविधि कराई जाती हो और वह इस तालिका में हो तो उसके…

Exercise
Question 1.

पाठ से

नरेंद्र के सारे पैसे खत्म हो गए?


Answer:

नरेंद्र स्कूल का सबसे बदमाश बच्चा था। उसने अपने रिक्शे के पैसों से चूरन, चुस्की और आइसक्रीम खरीदकर खा ली थी। इसके बाद उसने अजय से पैसे उधार भी मांगे। इन पैसों से वो लाली पॉप खरीदना चाहता था। अजय समझदार था इसलिए उसने नरेंद्र को पैसे नहीं दिए। इसी कारण से नरेंद्र के पैसे ख़त्म हो गए|



Question 2.

पाठ से

अजय ने नरेंद्र को क्या और क्यों समझाया?


Answer:

नरेंद्र ने पहले अजय से लॉली पॉप खरीदने के लिए पैसे उधार मांगे। अजय ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद नरेंद्र ने कहा कि मैंने अभी स्कूल की फीस नहीं दी है, उसके पैसे बचे हैं। उसी से लाली पॉप खरीद लेता हूं। तब अजय, नरेंद्र को समझाता है कि लाली पॉप खाना ठीक नहीं हैं क्योंकि वो गंदी चीजों से बनी हो सकती है। इसके बाद अजय ने उससे कहा है कि यह व्यक्ति जो लालीपॉप बेच रहा है शायद कहीं से चुराकर लाया है या फिर यह लालीपॉप खराब होगी इसी कारण से यह इतनी सस्ती बेच रहा है|



Question 3.

पाठ से

अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में क्या कहा और क्यों?


Answer:

अजय के दोस्तों ने अजय से नरेंद्र के बारे में कहा कि वह एक अच्छा लड़का नहीं है| वह अकसर कक्षा से बाहर घूमता रहता है और उसे बाहर खाने-पीने की आदत है और उसके साथ रहकर उसकी संगत का प्रभाव उस पर भी पड़ सकता है|



Question 4.

क्या होता?

अगर नरेंद्र के पास फ़ीस के पैसे न होते?


Answer:

नरेंद्र ने पहले रिक्शे के पैसों से चूरन, चुस्की और आइसक्रीम खरीदकर खा ली थी। इसके बाद उसने एक लालीपॉप वाले को देखा। उसका लाली पॉप खाने मन हुआ और उसे खरीदने के लिए वो उसके पीछे पीछे चला गया। अगर उसके पास फीस के पैसे ना होते तो वो कभी लाली पॉप खरीदने के लिए उसके पीछे ना जाता।



Question 5.

क्या होता?

अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता कि इस आदमी से लाली पॉप लेना बिल्कुल ठीक नहीं।


Answer:

नरेंद्र लाली पॉप लेने के लिए आतुर था। अजय ने उसे कई बार समझाया कि उससे लाली पॉप ना खरीदे। वो गंदी चीजों से बनी और खाने लायक नहीं है। इसके बावजूद नरेंद्र ने उसकी बात नहीं सुनी। अगर वो अजय की बात मान लेता तो ना उन बदमाशों के पीछे जाता और ना ही उसका अपहरण होता।



Question 6.

क्या होता?

अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता कि “अरे तू घर जा नरेंद्र को जानता नहीं?”


Answer:

अजय के दोस्तों ने उसे समझाया कि वो घर चला जाए क्योंकि नरेंद्र के बारे में सब जानते थे कि वो बदमाश है। उसके चक्कर में कोई बैठा है तो बैठा ही रह जाए। अगर अजय उस तीसरे लड़के की बात मान लेता तो अपहरणकर्ता नरेंद्र को कहीं दूर ले जाते। जहां उसे कोई ढूंढ भी नहीं पाता।



Question 7.

क्या होता?

अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती?


Answer:

जब अजय घर जा रहा था तो नरेंद्र की उससे मुलाकात हुई। इसी दौरान वो लाली पॉप वाले के पीछे गया और उसका अपहरण हो गया। अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से ना हुई होती तो उसे कभी पता नहीं चलता कि उसका दोस्त कहां गया। अपहरणकर्ता नरेंद्र को लेकर कहीं दूर चले जाते और वो कभी पकड़े ना जाते।



Question 8.

विश्वास और डर

“नरेंद्र ज़रा शरारती है न इसी से डर लग रहा है।”

क) नरेंद्र की माँ रेखा अजय की माँ से ऐसा क्यों कहती है?

ख) नरेंद्र में ऐसा कौन-सा गुण होता जिससे उसकी माँ नहीं डरती और अजय की माँ से यह नहीं कहती कि नरेंद्र ज़रा शरारती है।

“घबराइए नहीं, रेखा जी-देखिए मेरा बेटा भी तो है लेकिन अजय पर तो मुझे पूरा विश्वास है”

ग) अजय की माँ नरेंद्र की माँ से ऐसा क्यों कहती है?


Answer:

क) नरेंद्र के व्यवहार के बार में सब जानते थे। उसकी मां को भी पता था कि वो थोड़ा चंचल किस्म का है। जब उसे स्कूल से घर आने में देर हो गई तो उसकी मां को चिंता होने लगी। तब नरेंद्र की मां रेखा ने अजय की मां से ये बात कही। उन्हें लग रहा था कि कहीं ऐसा तो नहीं कि अपनी शरारतों की वजह से वो मुश्किल में फंस गया हो।


ख) नरेंद्र में बचपना बहुत ज्यादा था। दूसरे बच्चों की अपेक्षा वो ज्यादा शरारती भी था। अगर नरेंद्र में अच्छा बुरा परखने की समझ होती हो तो उसकी मां को डर नहीं लगता और वो अजय की मां से ये नहीं कहतीं कि नरेंद्र थोड़ा शरारती है इसलिए डर लगता है।


ग) रेखा को पता था कि अजय बहुत समझदार है। वो कभी ऐसी कोई हरकत नहीं करेगा जिससे वो या उसके घरवाले मुश्किल में पड़े। लेकिन रेखा को अपने बेटे पर विश्वास कम था क्योंकि नरेंद्र बहुत शरारती था| इस वजह से रेखा ने अजय की मां से ये बात कही थी।



Question 9.

सैर-सपाटा, खेल-तमाशा

पढ़ने-लिखने या अन्य काम करने के लिए भी अच्छे स्वास्थ्य का होना जरूरी है। इसलिए लोग सैर-सपाटा और खेल-तमाशे पर भी ध्यान देते हैं।

अब तुम बताओ कि

क) तुम या तुम्हारे दोस्त सैर-सपाटा के लिए क्या-क्या करते हैं?

ख) तुमने अब तक जिन-जिन खेल तमाशों में भाग लिया है या उसे देखा है, उसकी सूची बनाओ।


Answer:

क) रोज स्कूल जाने और पढ़ाई करने के चलते थकान हो जाती है। इसलिए कभी कभी हम सभी दोस्त मिलकर पिकनिक का प्लान बनाते हैं। कभी इंडिया गेट तो कभी कनॉट प्लेस पर घूमने जाते हैं। साथ में मिलकरक आइसक्रीम, चाट, भेलपुरी आदि खाते हैं। कभी कभी हम लोग सिनेमा देखने भी जाते हैं।


ख) स्कूल में अक्सर कोई ना कोई खेल तमाशे होते रहते हैं। मुझे स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है। इसलिए मैं हमेंशा खेल तमाशों में भाग लेता हूं। इसमें खो-खो, कबड्डी, 150 मीटर की दौड़, भाला फेंकना, बास्केट बॉल, वॉली बॉल, क्रिकेट और टेनिस में भाग लिया है। खेलने के साथ मैं इन सभी खेलों को बड़े चाव से देखता भी हूं।



Question 10.

बनाना

“मैंने सोचा मम्मी तो रोज़ मुझे चाय-नाश्ता कराती है, आज मैं घर जल्दी पहुंचकर उसे चाय बनाकर पिलाऊँ।”

क) क्या तुम चाय बनाना जानते हो? और क्या-क्या बनाना जानते हो?

ख) अगर तुम अपने खाने-पीने की कोई भी चीज बनाना नहीं जानते तो तुम्हें जो चीज सबसे अधिक पसंद हो, उसको बनाना सीखो और उसकी विधि को लिखकर बताओ|


Answer:

क) हाँ मुझे चाय बनाना आता है इसके अलावा मुझे नास्ते में पोहा, सूजी का हलवा और भोजन बनाना भी आता है| खाना बनाने में मुझे बहुत दिलचस्पी है|


ख) मुझे खाने की चीजों में पनीर की सब्जी बनाना नहीं आता| अब मैं यूट्यूब पर इसके वीडियोस देखकर पनीर की सब्जी बनाना सीख रहा हूँ|



Question 11.

पता करो

नीचे तालिका दी गई है। पता करो कि खाने की उन चीज़ो में कौन से पोषक तत्व होते हैं। उसे तालिका में लिखो।






Answer:




Question 12.

मुहावरे की बात

नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं जिनमें उपयुक्त मुहावरे भरने से ही वह पूरा हो सकता है। उन्हें पूरा करने के लिए मुहावरे भी दिए गए हैं। तुम सही मुहावरे से वाकय् पूरे करो।

आग बबूला होना, सकपकाना, दबे पाँव, शामत आना, पीठ ठोकना

क) चोर............घर में घुस आया।

ख) देर से आने पर मम्मी ..............गईं।

ग) सरसराहट की आवाज़ सुनकर अजय................।

घ) ऊधम मचाने पर बच्चों की....................।

ङ) नरेंद्र की जान बचाने पर उसकी मम्मी ने अजय की..................।


Answer:

क) चोर दबे पांव घर में घुस आया।


ख) देर से आने पर मम्मी आग बबूला हो गईं।


ग) सरसराहट की आवाज़ सुनकर अजय सकपका गया।


घ) ऊधम मचाने पर बच्चों की शामत आ गई।


ङ) नरेंद्र की जान बचाने पर उसकी मम्मी ने अजय की पीठ ठोंकी।



Question 13.

तुम्हारा स्कूल

क) तुम्हारे स्कूल मे जो गतिविधि कराई जाती हो और वह इस तालिका में हो तो उसके सामने सही या गलत का निशान लगाओ।



Answer: