Buy BOOKS at Discounted Price

Hindi Ne Unki Jindagi Badal Di-mariya Nejyaishi

Class 8th Hindi दूर्वा भाग 3 CBSE Solution
Exercise
  1. पाठ से क) मारिया को किस कार्य के लिए सम्मानित किया गया? ख) मारिया ने अनेक भाषाओं का अध्ययन…
  2. अपनी-अपनी पसंद नीचे दी गई तालिका में मारिया की और तुम अपनी पसंद लिखो? क्रम सं. मारिया की…
  3. क्षमायाचना और शिकायत क) इस भैंटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना क्यों की? ख)…
  4. कुछ यह भी करो मान लो कि तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच क्रिकेट मैच हुआ और उसमें…
  5. झूठ और सच की बात “यहाँ के फ़िल्म वाले इतनी छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते ही नहीं बल्कि झूठ…
  6. साथ-साथ “हंगरी में संयुक्त परिवार की सोच नहीं है। पति पत्नि व बच्चे। बच्चे भी केवल 20 साल…
  7. मातृभाषा नीचे दिए गए शब्दों को अपनी मातृभाषा में लिखो और उन पर अपने मित्रों से चर्चा करो-…
  8. मारिया को समुद्र में प्लास्टिक के द्वीप और धरती को खराब करने वाली चीजों से चिंता हुई है।…
  9. तुम अगर अपने आस-पास, घर, स्कूल व अपने परिवेश की साफ़ सफाई करना चाहो तो क्या-क्या स्वयं कर…
  10. दो-दो समान अर्थ नीचे एक शब्द के दो समान अर्थ दिए गए हैं। जैसे- नमूना-पृथ्वी, धरा अब तुम भी…
  11. काफ़ी या कॉफ़ी ‘काफ़ी’ शब्द का अर्थ है - प्रयाप्त और ‘काफ़ी’ का अर्थ होता है एक पेय…
  12. नीचे दिए गए वाक्यों को सही शब्दों से पूरा करो क) रमा ने कमरे में फूल .......... दिए…
  13. संचार माथ्यमों की दुनिया क) तुम पढ़ने-लिखने में किन-किन संचार माध्यमों का उपयोग करते हो?…

Exercise
Question 1.

पाठ से

क) मारिया को किस कार्य के लिए सम्मानित किया गया?

ख) मारिया ने अनेक भाषाओं का अध्ययन क्यों किया?

ग) मारिया बुडापेस्ट में कौन-सी भारतीय पोशाक पसंद करती है और क्यों?


Answer:

(क) मारिया ने अंग्रेजो होते हुए भी हिंदी से हंगेरियन और हंगेरियन से हिंदी भाषा का अनुवाद किया था। इसी कार्य के लिए मारिया को सम्मानित किया गया था।


(ख) मारिया बचपन से ही इंसानी जीवन के शुरुआती दौर को जानने के लिए उत्सुक थी। इसलिए मारिया ने ग्रीक, लेटिन, यूनानी और संस्कृत भाषाओं का अध्ययन किया।


(ग) मारिया बुडापेस्ट में भारतीय पोशाक सलवार सूट पहनना पसंद करती हैं क्योंकि वह उसे ठंड से बचाती है।



Question 2.

अपनी-अपनी पसंद

नीचे दी गई तालिका में मारिया की और तुम अपनी पसंद लिखो?



Answer:




Question 3.

क्षमायाचना और शिकायत

क) इस भैंटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना क्यों की?

ख) उसने भेंटवार्ता की शुरुआत किस तरह की शिकायतों के की?

ग) तुम भी कभी क्षमायाचना और शिकायतों का व्यवहार करते होगे। बताओ वह कौन-कौन से अवसर होते हैं और किन-किन चीज़ों के बारे में किस-किस से तुम क्षमा याचना और शिकायत करते हो?


Answer:

(क) मारिया ने इसलिए माफी मांगी क्योंकि वह दिल्ली के यातायात की वजह से समय पर नहीं पहुंची।


(ख) मारिया ने बात करते हुए कहा- भारत बड़ा देश है। यहां की परंपरा भी समृद्ध है। इसके बावजूद छोटी-छोटी बातों पर फिल्म वाले झूठ बालते हैं जिससे बुरा लगता है।


(ग) किसी को गलत बात बोलने के बाद जब अहसास होता है कि इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी तब माफी मांगते हैं। वहीं जब क्लास में कोई बच्चा बार-बार कहने पर भी मॉनिटर की बात नहीं मानता है तो टीचर से उसकी शिकायत करते हैं।



Question 4.

कुछ यह भी करो

मान लो कि तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच क्रिकेट मैच हुआ और उसमें तुम्हारे स्कूल की क्रिकेट टीम की जीत हुई हो। मगर, किसी समाचार-पत्र में खबरें तो सही रूप में तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल की बीच में खेले गए मैचों की छापी गई हो और उसके साथ जो तस्वीरें छापी गई हो, वह किसी दूसरे मैच में खेलने वाली टीम की हो। इसके लिए तुम शिकायत करना चाहो तो क्या-कया करोगे?


Answer:

विषय- खबर में तस्वीर का गलत प्रकाशन


महोदय/ महोदया,


मैं आपके अखबार का पाठक हूं। आज के अखबार में एक खबर क्रिकेट मैच वाली छपी है जिसकी ओर मैं आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं। यह खबर दो टीमों के क्रिकेट मैच की है। यह खबर तो पूरी तरह से ठीक है लेकिन इस खबर के साथ जो तस्वीरें अखबार में प्रकाशित हुई हैं उसकी तरफ आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं। यह तस्वीर उस मैच की नहीं है जिस मैच का जिक्र छपी खबर में किया गया है। खबर के साथ तस्वीरें किसी दूसरे मैच की प्रकाशित हो गई है। मुझे उम्मीद है कि आप इस मामले को गंभीरता से लेंगे|


भवदीय


राम शर्मा



Question 5.

झूठ और सच की बात

“यहाँ के फ़िल्म वाले इतनी छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते ही नहीं बल्कि झूठ दिखाते भी हैं।”

ऊपर मारिया ने भेंटकर्ता से जो बात कही है उसको पढ़ो। अब बताओ कि-

क) तुम इस बात से कहाँ तक और क्यों सहमत हो?

ख) क्या सिनेमा में झूठ और सच की बाते दिखाना ज़रूरी होता है? यदि हाँ तो क्यों?


Answer:

(क) हम लोग इस बात से पूरी तरह सहमत है। अक्सर फिल्म वाले अपने मुनाफे के लिए और जनता के मनोरंजन के लिए कहानी को असल जिंदगी से बहुत दूर ले जाते हैं।


(ख) फिल्मों को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए फिल्म निर्माता अक्सर फिल्म में जूठ और सच दोनों को ही दिखाते हैं। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो इसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है।



Question 6.

साथ-साथ

“हंगरी में संयुक्त परिवार की सोच नहीं है। पति पत्नि व बच्चे। बच्चे भी केवल 20 साल की उम्र तक माता-पिता के साथ रह सकते हैं। कुल मिलाकर एक इकाई का छोटा परिवार।”

ऊपर के वाक्यों को पढ़ो और बताओ कि-

क) भारत में बच्चे कब तक माता पिता के साथ रह सकते है और क्यों?

ख) तुम्हें अगर हंगरी या किसी अन्य देश में रहने की आवश्यकता हो तो किन-किन चीज़ो को साथ रखना चाहोगे और क्यों?


Answer:

(क) भारत में माता-पिता को बच्चे को अपने पास रखने की कोई समय सीमा नहीं है। सीधे शब्दों में कहे तो भारत में ऐसा कोई कानून नहीं हैं जो मां-बाप के साथ बच्चे कब तक रह सकते हैं इसकी समय सीमा तय करे। इसी वजह से भारत में मां-बाप के साथ बच्चे आजीवन रह सकते हैं।


(ख) अगर मुझे किसी अन्य देश में रहने जाने पड़े तो सबसे पहले तो मैं कुछ नाश्ते के पैकेट अपने साथ रखूंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में जो चीजें मुझे मेरे मन मुताबिक मिल जाती है वो शायद वहां पर मिलने में दिक्कत हो। इसी वजह से सबसे पहले खाने की कुछ चीजें जो कुछ दिन तक चल सके वह अपने साथ रखूंगी। साथ ही वहाँ के मौसम के हिसाब से पहनने के लिए आवश्यक कपडे एवं रोज की जरूरतों से संबंधित अन्य सामान| इसके साथ ही अपना आई कार्ड जैसे कि आधार कार्ड या फिर पेन कार्ड जो मेरी पहचान को साबित कर सके। इन सबके अलावा पासपोर्ट भी महत्वपूर्ण है जिसे अपने साथ रखना बेहद जरूरी है।



Question 7.

मातृभाषा

नीचे दिए गए शब्दों को अपनी मातृभाषा में लिखो और उन पर अपने मित्रों से चर्चा करो-

क) नमस्ते ....................

ख) घर ...................

ग) सड़क ..............

घ) समाचार-पत्र ..............

ङ) पानी ..............

च) साबुन ..............

छ) धऱती .............

ज) जंगल ..............

झ) सुबह ................


Answer:

(क) अभिवादन के लिए नमस्ते शब्द का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से हम दूसरों के प्रति सम्मान भी दिखाते हैं।


(ख) जहां पर परिवार के सभी सदस्य मिल-जुलकर रहते हैं उसे घर कहते हैं।


(ग) एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं उसे सड़क कहते हैं।


(घ) देश और दुनिया में क्या हुआ है उसकी जानकारी लिखित रूप में जिस पत्र में मिलती है उसे समाचार पत्र कहते हैं।


(ड.) जल एक रासायनिक पदार्थ है। इसके बिना मानव या फिर किसी भी सजीव प्राणी का जी पाना संभव नहीं हैं। इसलिए कहा भी जाता है जल ही जीवन है।


(च) नहाते समय या फिर कपड़े धोते समय जिसका इस्तेमाल होता है उसे साबुन कहते हैं।


(छ) धरती को पृथ्वी भी कहते है। इसका मतलब एक विशाल धरा से होता है। यह इकलौता ऐसा ग्रह है जहां पर जीवन है। यह सौर मंडल में सबसे घना और सबसे बड़ा ग्रह है।


(ज) एक ऐसा क्षेत्र जो दूर-दूर तक पेड़ों से घिरा हुआ हो उसे जंगल कहते हैं।


(झ) दोपहर से पहले यानी कि 12 बजे से पहले तक का समय सुबह कहलाता है।



Question 8.

साफ़-सफ़ाई

मारिया को समुद्र में प्लास्टिक के द्वीप और धरती को खराब करने वाली चीजों से चिंता हुई है। क्या तुम्हें भी अपने आस-पास में फैली गंदगी, कूड़े-कचरे के ढेर और तुम्हारे वातावरण को खराब करने वाली चीज़ो को देखकर चिंता होती है? कारण सहित उत्तर दो।


Answer:

आसपास कई सारी चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर प्रकृति की चिंता होना लाजमी है। हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर हम अपनी धरती को न केवल स्वच्छ बल्कि प्रकृति को खुशनुमा बना सकते हैं। अक्सर चाट की दुकानों, बस स्टॉप, जूस की दुकानों के आसपास कूड़े का ढेर देखने को मिलता है। यह भी बात उतनी ही सच है कि इन दुकानों के पास कूड़ेदान भी होता है, पर लोग चाट के खाली पत्तल, पानी की खाली बोतल या फिर बिस्कुट के खाली रैपर कूड़ेदान में नहीं बल्कि उसके बाहर फेंक देते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो साफ-सफाई का खास ध्यान रखते हैं। कूड़े को कूड़ेदान में ही फेंकते हैं। इससे न केवल हमारे आसपास का वातावरण अच्छा होगा बल्कि साफ-सफाई के कारण कई हानिकारक बीमारियों से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा|



Question 9.

साफ़-सफ़ाई

तुम अगर अपने आस-पास, घर, स्कूल व अपने परिवेश की साफ़ सफाई करना चाहो तो क्या-क्या स्वयं कर सकते हो और क्या क्या करने में तुम्हें अपने मित्रों, संबंधियों, शिक्षकों और अन्य लोगों की सहायता लेनी पड़ सकती है?


Answer:

1. किसी को भी अगर कूड़ेदान की बजाय बाहर कूड़ा फेंकते हुए देंखे तो उसे रोककर कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिए कह सकते हैं।


2. अपने घर के आसपास गंदगी न हो इस बात का ख्याल खुद रख सकते हैं।


3. लोगों को साफ-सफाई से होने वाले फायदे के बारे में बता सकते हैं।


4. किसी को भी घर के बाहर, स्कूल के बाहर या फिर सड़क पर गंदगी करता देख उसे मना कर सकते हैं।


5. घर के बाहर या फिर स्कूल के आसपास कही पर भी जल भराव होने पर नगर निगम को इस बात की सूचना दे सकते हैं।


6. गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में लोग घरों में कूलर का इस्तेमाल करेंगे। इसलिए कूलर का पानी 2 से 3 के अंदर बदल दें। साथ ही लोगों को ऐसा करने के लिए जागरूक करें।



Question 10.

दो-दो समान अर्थ

नीचे एक शब्द के दो समान अर्थ दिए गए हैं। जैसे- नमूना-पृथ्वी, धरा

अब तुम भी इन शब्दों के दो-दो समान अर्थ लिखो-

क) दोस्त

ख) माँ

ग) पानी

घ) नारी


Answer:

(क) सखा, मित्र


(ख) माता, अम्मा


(ग) नीर, जल


(घ) महिला, स्त्री



Question 11.

काफ़ी या कॉफ़ी

‘काफ़ी’ शब्द का अर्थ है – प्रयाप्त और ‘काफ़ी’ का अर्थ होता है एक पेय पदार्थ। दोनों शब्दों की वर्तनी में केवल थोड़ा-सा अंतर होने से अर्थ बदल गया है।

क) बाल, बॉल

ख) हाल, हॉल

ग) चाक, चॉक

घ) काफी, कॉफ़ी


Answer:

(क) बाल मलतब सिर पर उगने वाले बाल। जबकि बॉल का मतलब होता है खेलने वाली बॉल। जिसका इस्तेमाल क्रिकेट खेलने या फिर किसी और खेल को खेलने में किया जाता है।

(ख) हाल मतलब किसी का हाल चाल लेना यानी कि वह कैसा है यह पूछना है। जबकि हॉल मतलब एक ऐसी बड़ी जगह जहां पर कई लोग एक साथ आ सकते हैं।


(ग) चाक का मतलब कील पर घूमने वाला गोलाकर पत्थर जिस पर कुम्हार मिट्टी का बर्तन बनाता है। जबकि चॉक का मतलब स्कूल में ब्लैक बोर्ड या फिर स्लेट पर जिससे लिखा जाता है।


(घ) काफी का मतलब होता है बहुत। उदाहरण के तौर- आज तुम काफी अच्छे लग रहे हो। जबकि क़ॉफी एक पेय पदार्थ है।



Question 12.

नीचे दिए गए वाक्यों को सही शब्दों से पूरा करो

क) रमा ने कमरे में फूल .......... दिए (सज़ा/सजा)

ख) माँ दही .............. भूल गई। (ज़माना/जमान)

ग) घोड़ा ........... दौड़ता है। (तेज़/तेज)

घ) शीला ने मुझे एक ...................... की बात बताई। (राज/राज़)

ङ) उदित सितार बजाने के ................... में माहिर है। (फ़न/फन)

च) कप में .................. सी चाय बची थी। (जरा/जऱा)


Answer:

(क) सजा


(ख) ज़माना


(ग) तेज


(घ) राज़


(ड.) फ़न


(च) जरा



Question 13.

संचार माथ्यमों की दुनिया

क) तुम पढ़ने-लिखने में किन-किन संचार माध्यमों का उपयोग करते हो?

ख) उनमें से तुम्हें सबसे उपयुक्त क्या और क्यों लगता है?


Answer:

(क) आजकल के समय में बच्चे पढ़ाई लिखाई के लिए कम्प्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। इनकी मदद से पढ़ाई लिखाई में काफी मदद मिलती है| कम्प्यूटर एवं मोबाइल के द्वारा पढ़ाई के लिए आवश्यक बहुत सारी जानकारियाँ बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं जिनकी मदद से पढ़ाई करने में आसानी होती है|


(ख) पढ़ाई-लिखाई के लिए सबसे ज्यादा सही मुझे मोबाइल लगता है। इससे आप कहीं भी अपने साथ रख सकते हैं। बस या फिर अगर ट्रेन से भी सफर कर रहे हो तो सफ़र करते वक्त आप पढ़ाई लिखाई से जुड़ी कोई भी चीज सर्च कर सकते है और उसे मोबाइल पर पढ़ सकते हैं| यह साइज में छोटा होता है इसलिए अपने साथ ले जाने में भी कोई दिक्कत नहीं होती। अतः अगर मोबाइल का अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो मोबाइल पढ़ाई में बहुत सहायक हो सकता है|