सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो
कहाँ से, किसने, क्यों, क्या, किसके, किसको
क. सूरज ने ............ बंद कर दिया अपने घर का दरवाज़ा।
ख. बादल है ........... काका।
ग. बरसने लगा .......... यह पानी।
घ. ............ फोड़ घड़े बादल के की है इतनी शैतानी।
ङ. ............ डाँट रहे हैं ........... कहना नहीं सुना माँ का।
क. सूरज ने क्यों बंद कर दिया अपने घर का दरवाज़ा।
ख. बादल है किसके काका।
ग. बरसने लगा क्यों यह पानी।
घ. किसने फोड़ घड़े बादल के की है इतनी शैतानी।
ङ. किसको डाँट रहे हैं किसने कहना नहीं सुना माँ का।
इन पंक्तियों से बारिश के बारे में क्या पता चलता है?
नमूना–सूरज की माँ ने उसको बुला लिया।
ऐसा लगता है कि आसमान में सूरज नज़र नहीं आ रहा होगा।
क. सूरज ने अपने घर का दरवाज़ा बंद कर लिया।
ख. काका किसी को ज़ोर-ज़ोर से डाँट रहे हैं।
ग. आँगन में तलवार चर रही है।
क. ऐसा लगता है कि बादलों के कारण वह छिप गया है।
ख. ऐसा लगता है कि बादलों के बीच गर्जना हो रही है।
ग. ऐसा लगता है कि बिजली चमकने से आकाश में चिंगारी जल रही है।
कविता में ढूँढ़ो
किन पंक्तियों से पता चलता है कि इस कविता में माँ-बेटी या माँ-बेटे के बीच बातचीत हो रही है?
अगर चाहती हो माँ काका
जाएँ अब न जेलखाना
तो फिर बिजली के घर मुझको
तुम जल्दी से पहुँचाना।
काका जेल न जाएँगे अब
तुझे मँगा दूँगी तलवार
पर बिजली के घर जाने का
अब मत करना कभी विचार।
कविता में ढूँढ़ो
यह कविता आज़ादी मिलने से पहले के समय में लिखी गई थी।
उस समय हमारे देश पर अंग्रेजों का राज था। किन पंक्तियों से पता चलता है कि लड़का/लड़की के काका स्वतंत्रता सेनानी थे?
पुलिसमैन अपने काका को
फिर न पकड़ने आएँगे
देखेंगे तलवार दूर से ही
वे सब डर जाएँगे।
रिक्त स्थान भरो
नमूना – काका जेल न जाएँगे अब
अब मत करना कभी विचार
माँ वे सीख नहीं पाए
न, मत और नहीं का इस्तेमाल किसी काम के मनाही के लिए किया गया है। तुम नीचे लिखे वाक्यों में ‘न’, ‘मत’, ‘मना’, और ‘नहीं’ भरो।
क. तुम वहाँ………..जाओ।
ख. परीक्षा में……..तो रामू फेल हुआ……ही असलम।
ग. मुझे इस प्रश्न का उत्तर……पता।
घ. माँ ने मुझे छत पर जाने से……किया है।
क. तुम वहाँ मत जाओ।
ख. परीक्षा में न तो रामू फेल हुआ न ही असलम।
ग. मुझे इस प्रश्न का उत्तर नहीं पता।
घ. माँ ने मुझे छत पर जाने से मना किया है।
कविता के अनुसार
सूरज को उसकी माँ ने क्यों बुला लिया?
सूरज को उसकी माँ ने इसलिए बुला लिया है क्योंकि हर तरफ अंधकार ही अंधकार छा गया था। सूरज की मां को भय होगा कि कहीं इस अंधेरे में उसका बालक खो न जाए। इसलिए उजियारा छटने से पहले उसकी मां ने उसे घर वापस बुला लिया।
कविता के अनुसार
बादल काका ज़ोर-ज़ोर से क्यों डाँट रहे हैं?
बादल काका इसलिए डाँट रहे थे क्योंकि बच्चों ने जरूर कोई न कोई शैतानी की थी। इस पर बादल का काका को गुस्सा आ गया और उन्होंने बच्चों को डांट लगा दी।
कविता के अनुसार
बिजली के बच्चों के वार खाली क्यों जा रहे हैं?
बिजली के बच्चों के वार इसलिए खाली जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने अब तक सही प्रकार से तलवार चलाना नहीं सीखा है।
कविता के अनुसार
लड़की बिजली के घर क्यों जाना चाहती है?
लड़की/लड़का बिजली के घर जाकर उसके बच्चों को तलवार सिखाना चाहती है। यही कारण है कि वह बिजली के घर जाना चाहती/चाहता है।
कविता के अनुसार
बिजली के घर में तलवार चलाना कौन सीख रहा है?
उत्तर- बिजली के बच्चे बिजली के घर में तलवार चलाना सीख रहे हैं।
पता करो
कुछ ऐसे देश भक्तों के नाम पता करके लिखो जो बचपन से ही आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े थे।
भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, झाँसी की रानी।
पता करो
जब बच्ची अपनी माँ से ये सब बातें कर रही थी, उस समय का आसमान और मौसम कैसा रहा होगा? अपनी कल्पना से बताओ। (संकेत-धूप, सूरज, बादल, धरती, बिजली, लोगों की परेशानियाँ आदि।)
जब बच्ची अपनी माँ से ये सब बातें कर रही थीं, उस समय आसमान में चारों तरफ बादल छाए होंगे और बारिश से पहले सुहाना मौसम हो रहा होग। इसमें कई लोग परेशान भी होंगे कि कहीं बारिश की वजह से उन्हें घर जाने में देरी न हो जाए। आकाश में बिजली चमक रही होगी। बिजली की गर्जना से लोगों के दिल की धड़कनें तेज हो रही होंगी। चारों तरफ़ बादलों के कारण सूरज छिप गया होगा और अंधकार छा गया होगा। इसके बाद जमकर मूसलाधार बारिश हुई होगी और लोग अपने सामान आदि को बचाने के लिए तेजी से भाग रहे होगें।
पता करो
कविता में आया है कि सूरज की माँ ने उसे घर के भीतर बुला लिया। पता करो कि क्या सूरज की भी माँ होती होगी?
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सूरज एक देवता है। पुराणों में सूर्य कश्यप ऋषि की संतान है और उनकी माता का नाम अदिति है। वहीं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो सूर्य एक तारा है और इसका निर्माण ऐसे ही हुआ है जैसे अन्य सभी तारों का होता है। इसका निर्माण हीलियम और हाइड्रोजन गैसों के संयोजन से हुआ है। सूर्य एक अजीवित पिंड है और इसीलिये सूरज की कोई माँ नहीं हो सकती|
आज़ादी की बात
“तब माँ कोई कर न सकेगा
अपने ऊपर अत्याचार।”
कविता की इस पंक्ति में किस अत्याचार की बात की जा रही है? वे किस तरह के अत्याचार करते थे?
कविता की इस पंक्ति में अंग्रेज़ों द्वारा किए गए अत्याचारों की बात हो रही है। उस समय अंग्रेज़ों ने भारत को अपना गुलाम बना लिया था। वे भारतियों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उन्होंने अमानवीयता की सभी हदें पार कर दी थी। वे भारत की समस्त चीजें औऱ धन को इंग्लैंड भेज रहे थे| जो लोग इसका विरोध करते थे वो उनकों मारते पीटते थे और जेल में बंद कर देते थे। इतना ही नहीं वे उन्हें आंतकवादी घोषित कर कालापानी के लिए भेज देते थे। गरीब और गरीब हो रहा था। उस समय एक ऐसा वक्त भी आ गया था जब लोग भोजन के लिए भी तरस रहे थे। यह देखकर भी अंग्रेज़ों को इससे कोई सरोकार नहीं था। वे भारतीयों की तुलना कुत्ते से किया करते थे। भारतीयों को अपने ही देश के कई स्थानों पर आने-जाने की मनाही थी।
घर की बात
“बिजली के आँगन में अम्मा..........”
इसमें जो आँगन है वह घर के बाहर के हिस्से को कहा गया है। घर के इन भागों को तुम अपनी भाषा में क्या कहते हो?
कविता बनाओ
नीचे कविता में से कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। कविता की अगली पंक्तियाँ स्वयं बनाओ।
ध्यान रखो, कविता में से देखकर नहीं लिखना।
नमूना – ज़ोर-ज़ोर से गरज रहे हैं।
तड़ तड़ तड़ तड़ बरस रहे हैं।
क. तब माँ कोई कर न सकेगा
ख. बिजली के आँगन में अम्माँ
ग. किसने फोड़ घड़े बादल के
क. हम बच्चों पर अत्यचार
ख. साथ साथ खेलेंगे हम सब
ग. हर तरफ पानी बरसाई